क्या कभी आपने सुना है कि मृत बंदर किसी
के सपने में आकर यह कहे कि मेरा क्रिया-कर्म करने से तुम्हारे गाँव में
खुशहाली आएगी और गाँव वाले बंदर की बात पर भरोसा करके उसका क्रिया-कर्म
करें तो इसे आप क्या कहेंगे, आस्था या अंधविश्वास?
कुछ ऐसी ही एक घटना के कारण म.प्र. के रतलाम जिले का ग्राम 'बरसी' सुर्खियों में आया। इस गाँव में गत वर्ष एक कुत्ते ने बंदर को मार डाला था। गाँव वालों ने बंदर को हनुमान का अवतार मानकर उसकी शवयात्रा निकाली, जिसमें सभी गाँववाले सम्मिलित हुए। इसके बाद बंदर को जमीन में दफनाया गया।
कुछ ऐसी ही एक घटना के कारण म.प्र. के रतलाम जिले का ग्राम 'बरसी' सुर्खियों में आया। इस गाँव में गत वर्ष एक कुत्ते ने बंदर को मार डाला था। गाँव वालों ने बंदर को हनुमान का अवतार मानकर उसकी शवयात्रा निकाली, जिसमें सभी गाँववाले सम्मिलित हुए। इसके बाद बंदर को जमीन में दफनाया गया।
![]() | ||
सपने में बंदर की यह बात सुनकर शंकरसिंह चिंतिंत होकर पड़ोस के गाँव में 'नाग देवता' के स्थान पर गया। वहाँ जाकर उसने सपने वाली बात बताई। किसी के बदन में नाग देवता आए और उन्होंने कहा कि बंदर ने जैसा कहा है, तुम वैसा ही करो।
बंदर को हनुमान का अवतार मानने वाले बरसी गाँव के निवासियों ने जनसहयोग से बंदर का क्रिया-कर्म किया। इसके लिए हर घर से 5-5 कि.ग्रा. अनाज व धनराशि एकत्र की गई। इस आयोजन हेतु आसपास के 15 गाँवों के निवासियों को सामूहिक भोज का न्योता भेजा गया। इसमें लगभग 1500 से 2000 लोगों ने भोजन किया। इसके बाद गाँव के हनुमान मंदिर में रातभर 'अखंड रामायण' का पाठ कराया गया।
किसी मनुष्य के मरने पर उसका जो क्रिया-कर्म किया जाता है, वैसा ही सब कुछ गाँव वालों ने बंदर के मरने पर किया। गाँव के सरपंच सहित 20-25 पुरुषों ने अपने बाल दिए और गंजे हुए। बंदर के क्रिया-कर्म की बाकी प्रक्रिया उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर की गई। सभी क्रियाएँ संपन्न होने के दो दिन बाद ही गाँव में वर्षा हुई और गाँव के पशु फिर से स्वस्थ हो गए।
![]() | ||
कैसे पहुँचे:-
वायु मार्ग : यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट, जो रतलाम से 130 किमी की दूरी पर स्थित है।
रेलवे स्टेशन : आलोट यहाँ का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है। इंदौर से रेल मार्ग द्वारा रतलाम और रतलाम से आलोट पहुँचा जा सकता है। आलोट से बरसी ग्राम लगभग 65 किमी दूर है।
सड़क मार्ग : आलोट से बरसी ग्राम पहुँचने के लिए बस एवं टैक्सी सेवा उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment